Wayanad Landslide: धार्मिक संगठनों ने भी पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, वायनाड के पीड़ितों के लिए कांची मठ ने बनाया विशेष कोष
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केरल के वायनाड़ में भूस्खलन से हुई भारी तबाही के बाद राहत और पुनर्वास कार्य में केंद्र और कई राज्य सरकारों के साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ा दिए हैं। इस क्रम में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने मठ की ओर से वायनाड़ की सहायता के लिए विशेष कोष गठित करने की घोषणा की है।
मठ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि श्रद्धालुओं और दानदाताओं की ओर से इस कोष में मिलने वाली संपूर्ण राशि वायनाड़ में तबाही के शिकार लोगों के राहत-पुनर्वास पर खर्च की जाएगी और अनुदान जुटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। कांची शंकराचार्य ने वायनाड़ पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से उदारता से आगे आने की अपील की है।